मेरा खर्च चल रहा है............
हर
रोज घर से निकलता हैं वो
तीस दिन काम करके लाता हैं
महीने की पहली तारीख
जिसका पूरा परिवार करता हैं
उम्मीदों से भरा इंतजार
पर
हर रोज इस नौकरी पर
जाने और घर आ जाने में,
मैं नहीं सीख पाया
जीवन जीने की कला।
एक दिन एक अनुभव सीखा गया
जीवन की कला
उस 'अनुभव' ने बताई
जीवन जीने की कला
मैंने पूछा
"आपने सीख लिया?"
उन्होंने कहा
"बिलकुल और अब इसी से
मेरा खर्च चल रहा है............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें