लगातार टालते रहने से अक्सर निर्णय बदल जाते है। अप्रत्याशित बदले हुए निर्णयों को स्वीकारना बेहद दुष्कर होता है।अपनी मानसिकता को दोनों परिस्थितियों के लिए तैयार रखे जो परिणाम आप देखना चाहते है और जो नहीं देखना चाहते है फिर किसी के भी जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटित ही नहीं होगा । हम सबके भीतर एक भीड़ छिपी होती है जो हमें कुरेदती है,पथविमुख करने को उतावली रहतीहै,अक्सर लोग निर्णायक की भूमिका निभाना चाहते है किन्तु परिणामों के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं---शोभाजैन Protected by Copyscape

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

प्रेम के लिए समर्पण की, विश्वास के लिए वचनबद्धता की, साथ के लिए समय की आवश्यकता होती हैं. जिसके पास ये तीनों चीज़े हैं वो अपने जीवन से न सिर्फ संतुष्ट हैं बल्कि खुशकिस्मत भी।शुभाशीष
Comments
Shiva Bansal Di apka contact no dijiye na pls. Mujhe apse bat krni hai

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें