- तुम्हारे जीवित रहने का एहसास
...........
-
तुम्हारी म्रत्यु
तुम्हारी म्रत्यु
तुम्हे जीवन भर के लिए
जीवंत बना गयी,
क्योकि तुम जीवित हो आज भी
उसी रूप मैं मेरी अन्तेरात्मा मैं निहित
मेरे शब्दों मैं, मेरी ध्वनि में,
मेरी गूंज में निहित हो तुम
मेरी लेखनी मैं शामिल हैं
तुम्हारे जीवित रहने का एहसास
एहसास, और उसके साथ चलती
हर
एक श्वास........
जो मुझे हर रोज जीने की
ऊर्जा
देता हैं
अपने आप से लड़ने की
शक्ति देता हैं
देता हैं, मेरे उन सवालो के जवाब
जो मुझे अपने आप को देने होते हैं
मेरी
प्रेरणा बन जाते हैं
तुम्हारे
स्वप्न
जो
तुमने कभी मेरे लिए देखे थे
जिन्हे
मैं तुम्हारे रहते
पूरा
नहीं कर पायी
लेकिन
एक बार फिर
तुम्हारी
मृत्यु
मुझे जीवंत बना रही हैं
कह रही हैं मुझसे
उठ, उस स्वप्न को पूरा
कर
विवश
कर रही हैं एक
नयी
शुरुआत के लिए
स्वयं
के लिए लक्ष्य और
किसी
दूसरे की प्रेरणा न कर
हर
रोज सबेरा बन रहा हैं
मेरे
लिए
सिर्फ़
तुम्हारे
जीवित रहने का एहसास।।।।।।।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें