लगातार टालते रहने से अक्सर निर्णय बदल जाते है। अप्रत्याशित बदले हुए निर्णयों को स्वीकारना बेहद दुष्कर होता है।अपनी मानसिकता को दोनों परिस्थितियों के लिए तैयार रखे जो परिणाम आप देखना चाहते है और जो नहीं देखना चाहते है फिर किसी के भी जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटित ही नहीं होगा । हम सबके भीतर एक भीड़ छिपी होती है जो हमें कुरेदती है,पथविमुख करने को उतावली रहतीहै,अक्सर लोग निर्णायक की भूमिका निभाना चाहते है किन्तु परिणामों के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं---शोभाजैन Protected by Copyscape

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

हमेशा स्वयं जीवन जीने के लिए प्रेरित हो और ओरों को भी प्रेरित करें ये एक ऐसा कार्य हैं जो आपको हमेशा रचनात्मकता की और अग्रसर करेगा। जिंदगी काटते तो सभी हैं पर व्ययवस्थित जीवन शैली जीवन जीने और समझने की ऒर प्रेरित करती हैं इसलिए जीवन में अनुशासन और व्यवस्थापन का होना अत्यंत आवश्यक हैं व्यवस्थित का अर्थ हर कार्य में निपुणता न सही पर परिपूर्णता का भाव हो मेरे कहने का अर्थ भोजन करना या भोजन बनाने से लेकर परोसने और उसके बाद के कार्य भी पूर्व निर्धारित सुनियोजित होंगे तो अपने आप हर कार्य आसान और रुचिकर प्रतित होगा अन्यथा जो सामने आयेगा तब देख लेंगे , बाद में कर लेंगे, जो होगा देखेंगे जैसे वाक्य जीवन में बोझ और झुंझलाहट को जन्म देते हैं । जो और जैसा आप चाहते हैं उसके लिए निरंतर प्रयासरत और चिंतन द्रष्टि होना आवश्यक हैं फिर देखिये वही होगा जैसा और जो आप जीवन से अपेक्षा रखते हैं या फिर उसके बेहद निकट जो आप चाहते हैं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें