1- जानने की चाह है ।
सपनों का संसार क्या है ?
सपने पूरे हो जाने पर क्या हैं
जानने की चाह है ।
जानने की चाह है ।
अनन्त का विस्तार क्या है?
विस्तार में गहराई कितनी
जानने की चाह है।
जानने की चाह है।
जीवन इतना अद्भुत
अप्रत्याशित क्यों हैं
जानने की चाह है।
मुक्ति का आधार क्या है ?
मुक्ति की संतुष्टि क्या हैं
जानने की चाह है
निःसंदेह काफ़ी अँधेरा है।
जानने की चाह है
निःसंदेह काफ़ी अँधेरा है।
लेकिन निराशाजनक
नहीं।
05 april
2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें