लगातार टालते रहने से अक्सर निर्णय बदल जाते है। अप्रत्याशित बदले हुए निर्णयों को स्वीकारना बेहद दुष्कर होता है।अपनी मानसिकता को दोनों परिस्थितियों के लिए तैयार रखे जो परिणाम आप देखना चाहते है और जो नहीं देखना चाहते है फिर किसी के भी जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटित ही नहीं होगा । हम सबके भीतर एक भीड़ छिपी होती है जो हमें कुरेदती है,पथविमुख करने को उतावली रहतीहै,अक्सर लोग निर्णायक की भूमिका निभाना चाहते है किन्तु परिणामों के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं---शोभाजैन Protected by Copyscape

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

युवाओं के गजट प्रेम ----
सुबह हो या शाम, हर जगह दिखता है . हर गली, नुक्कड़ और चौराहो, पर बिकता है . कुछ छोटा सा या बड़ा , आकर्षित करता हुआ. सभी का मनोरंजन, करता है. (युवाओं) के जीवन, के अंग इस प्रकार है. एक छोटा परन्तु अद्भुत, वस्तु मोबाईल, जो आक्सीजन का कार्य करता है. दिन में कई बार, फिल्मी गीतो के साथ बजता है. अगर थोड़ी देर के लिए भी, गुम हो जाए तो, ह्रदय बहुत तेजी से धड़कता है. दूसरे प्रमुख अंग को हम, कंप्यूटर कहते है. यह हमारे जीवन में, रक्त का कार्य करता है. सभी बच्चो की जिज्ञासा, का हल इंटरनेट करता है. और दैनिक जीवन में, विटामिन और प्रोटीन का कार्य करता है. बच्चो में बुक नामक, रोग मिले या न मिले, फेस.बुक जरूर मिलेगा ये पहले आदत बनकर दर्द बनता हैं, फिर सरदर्द बनता हैं फिर बीमारी। कही महामारी न बन जाय... सुविधाये जीवन का हिस्सा होती हैं उन्हें जीवन न बंनने दे , नहीं तो बहुत जल्द इंसान और मशीन में फर्क कम हो जाएगा और धीरे -धीरे इंसान को इंसान की जरुरत कम, महसूस होगी और ये जरूरतें इन गजट से ही पूरी होगी क्या ये सही हैं। ..
Comments
Shobha Jain Chouhan
Write a comment...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें